प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना 2.0 : pradhan mantri suraksha bima yojana 2.0

pradhan mantri suraksha bima yojana 2024 all details

प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना 2.0 :इन प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना के मध्यम से प्रतियेक प्रधान मंत्री सुरक्षा लाभार्ती को मिलेगा 1 लाख से 2 लाख तक का लाभ साथ ही इसके लिए योग्यता भी बहुत कम रखी गयी है ,सिर्फ 18 वर्ष ,इसके इसके लिए कोई भी अप्लाइ कर सकते है चाहे वह लड़का हो या लड़की सभी के लिए एक ही अमाउन्ट रखा गया है इसलिए आप सभी इस योजना के लिए अनलाइन आवेदन कर सकते है | अगर आपको कोई भी परेशानी हो तो आप हमसे डायरेक्ट contact कर सकते है | या हमारा telegram join कर सकते है आपको सभी जानकारी मिलता है |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

 आज के इस आर्टिकल मे मै खुद सभी डॉक्युमेंट्स पर रिसर्च किया है | और इन विषय पर चर्चा की है प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना क्या है ? इसके उद्देश्य क्या है? लाभार्ती कोन है? इसके लिए मापदंड पात्रता क्या है ? आवश्यक दस्तावेज क्या है ? इसके लिए ऑनलाइन कैसे करें? आज के इस आर्टिकल मे सारी जानकारी दिया है जिससे की आपको कोई भी परेशानी न हो और आप आसानी से इसके लिए अनलाइन अप्लाइ कर पाओगे | साथ कोई परेशानी होने पर आप हमसे डायरेक्ट contact कर सकते है |

 

प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना 2.0 : Overviews

Post Name प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना 2.0 : pradhan mantri suraksha bima yojana 2.0
Post Date 02/06/2024
Post type sarkari yojana ,बीमा योजना
Department name pradhan mantri suraksha bima yojana 2024
Premium 20/वर्ष
policy अवधि 1 जून से 31 मई तक
apply कैसे करे CSP या bank
Apply Mode Online
Official Website https://www.bankofbaroda.in/hi-in/personal-banking/insurance/pradhan-mantri-suraksha-bima-yojana

 

इन्हे भी पढे :- fino bank ka csp kaise le 2024 : अब घर बैठे फिनो बैंक का CSP ID ले आसानी से , जांडी देखो पूरी जानकारी

प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना 2.0 : क्या है ?

 

भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश के नागरिकों को आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाने के लिए 8 मई 2015 को प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना ( pmsby ) शुरू की | इस योजना के मध्यम से प्रत्येक लाभार्थी को 100,000 रूपिये से 200,000 रूपिये तक का जीवन बीमा कबरेज मिलेगा | प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना मे आवेदकों को केवल 20 रूपिये प्रति वर्ष के लिए 1 लाख 2 लाख रुपए तक का जीवन बीमा कवरेज मिलेगा |

pradhan mantri suraksha bima yojana 2024 : यदि किसी भी कारण से इस योजना मे शामिल होने वाला नागरिक दुर्घटना के कारण विकलांगता के कारण विकलांग हो जाता है | यानि एक टांग खराब हो जाता है ,एक आँख से अंधा हो जाता है ,एक हाथ टूट जाता है ,शरीर का कोई भी आंग खराब हो जाता है | तो उसको 100,000 रूपिये का जीवन बीमा कवरेज मिलेगा | फिर यदि किसी कारण नागरिक की दुर्घटना कारण उसकी मृत्यु हो जाती है तो उस नागरिक के परिवार को 200,000 रूपिये की सहायता राशि मिलता है |

इसलिए अगर आप भी pradhan mantri suraksha bima yojana (PMSBY) से जुरणा चाहते है और इस योजना का लाभ लेना चाहते है | तो आप इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से अंत तक पढ़ सकते है |

 

इन्हे भी पढे ;- India Post Payment Bank Ka CSP Kaise Le 2024 : अब घर बैठे IPPB का CSP ले आसानी से , जल्दी देखो पूरी जानकारी

प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना 2.0 उद्देश्य

 

प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना 2.0 वर्तमान में केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की विशिष्ट उद्देश्य है इसी तरह प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के कुछ उद्देश्य है और इसका उद्देश्य सबसे अलग है | ये योजना सभी गरीब परिवार के लिए लागू किया गया है | इसके बारे जानकारी नीचे दिया गया है –

• प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना 2.0 शुरू करने का मुख्य उद्देश्य भारत में रहने वाले गरीब मध्यम वर्ग और गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों को स्वच्छता बीमा प्रदान करना है | इस योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब परिवार को लाभ देना |

• यह योजना इसलिए शुरू की गई है कि ताकि परिवार के किसी सदस्य की अचानक मृत्यु हो जाने पर परिवार को वित्तीय समस्याओं का सामना न करना पड़े और वह खुसी खुसी रह सके |

• यह योजना इसलिए शुरू की गई है कि की जो परिवार इस योजना से जुड़े जुड़ गए हैं उन्हें दुर्घटना के बाद चिकित्सा उपचार के लिए कुछ वित्तीय सहायता मिल सके और अपना भरण पोषण कर सके |

•  प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना 2.0 के तहत शारीरिक विकलांगता के मामले में एक लाख रुपए का जीवन बीमा कवरेज और दुर्घटना के कारण मृत्यु के मामले में 2 लाख रूपिये जीवन बीमा कवरेज प्रदान किया जाएगा |

 

इन्हे भी पढे :- central bank Of India ka csp kaise le 2024 : खोले अपना CBI का ग्राहक सेवा केंद्र और कमाये 50,000 से 60,000 पर महिना जल्दी देखो पूरी जानकारी

प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना 2.0 : Beneficiary

 

केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत देश का हर नागरिक आवेदन करके इस योजना के सभी को लाभ मिल सकता है | पर इसके लिए सभी को अप्लाइ करना होगा |

इन्हे भी पढे :- State bank of india ka csp kaise le 2024 : खोले अपना SBI का ग्राहक सेवा केंद्र और कमाये 40,000 से 50,000 पर महिना जल्दी देखो पूरी जानकारी |

प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना 2.0 : Eligibility Criteria

 

प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना 2.0 के लिए आवेदन करने के लिए आवेदकों के पास कुछ योग्यता होनी चाहिए जिससे की उसे अप्लाइ करने मे कोई भी परेशानी न हो ,और कुछ  योग्यता निम्नलिखित है-

• आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए |

• इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए |

• प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत सभी क्षेत्र के लोग इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं |

• योजना के लिए आवेदन करते समय आवेदक के पास किसी बैंक में खाता या इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खाता होना चाहिए और उसे खाते के साथ आधार नंबर लिंक होना चाहिए |

• आवेदक का मोबाईल नंबर बैंक खाता से लिंक होना चाहिए |

इन्हे भी पढे :- bihar sauchalay online apply 2024 : बिहार शौचालय निर्माण योजना 2024 :अब बिहार के सभी ग्रामीण वासियों को मिलेगा 12000 रूपिये का लाभ

प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना 2.0 : Important Documents

 

प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना 2.0 के लिए आवेदन करते समय आवेदक को कुछ important document की जरूरत पड़ती है जिसके तहत आपको अप्लाइ करने मे आसानी हो जाएगा  Important Documents  नीचे दिया गया है –

• आवेदक का आधार कार्ड

• वोटर आइडी

• निवाश प्रमाण पत्र

• आय प्रमाण पत्र

• राशन कार्ड

• किसी बैंक मे खाता /इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक मे खाता

• उम्र का प्रमाण पत्र

• मोबाईल नंबर

• पासपोर्ट साइज़ फोटो =`2

इन्हे भी पढे :- india post new vacancy 2024 : पोस्ट ऑफिस मे 10वी पास युवाओ के लिए शानदार भर्ती आवेदन इस दिन से शुरू

प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना 2.0 : CSP पर Apply

 

• अगर आप प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ लेना चाहते है

• आपको सबसे आपका जिस भी बैंक मे खाता आपको उसके अफिशल वेबसाईट पर जाना है |

प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना 2.0

• उसके बाद आपको अफिशल वेबसाईट से सारी जानकारी लेना है |

• अब आपको CSP पर जाना है और आपको अपने साथ आधार कार्ड ,पैन कार्ड ,वोटर आइडी ,जाति प्रमाण पत्र ,निवाश प्रमाण पत्र ,आय प्रमाण पत्र ,बैंक का पसबूक फोटो लेकर जाना है |

• उसके बाद आपको BC owner से बात करना है बीमा को लेकर BC owner सबसे पहले आपका काम करेगा क्योंकि उसको बीमा करने मे काफी अच्छी खासी बचत होता है | जब BC आपका बीमा कार देता है तब आपको सबी डॉक्युमेंट्स दे देना है | उसको भी बैंक मे जमा करना होता है |

इन्हे भी पढे :- Bihar Lekhpal It Sahayak Recruitment 2024 : बिहार लेखपाल सह आईटी सहायक भर्ती 2024 अनलाइन आवेदन शुरू जल्दी करे |

pradhan mantri suraksha bima yojana 2024 : Youtube Video

pradhan mantri suraksha bima yojana 2024 : बैंक से अप्लाइ कैसे करे

• यदि आप pradhan mantri suraksha bima yojana (PMSBY) के लिए आवेदन करना चाहते है , तो नीचे दी गई प्रक्रिया को ध्यान से पढ़े |

•  सबसे पहले आपको अपने नजदीकी बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाना होगा |

• वहां जाने के बाद आपको ,प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के बारे में अधिक जानकारी लेना होगा |

• अब आपको उस बैंक या डाकघर से प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए आवेदन पत्र एकत्र करना होगा |

• अगर आप आवेदन पत्र डाउनलोड करना चाहते है तो important link वाले सेक्शन मे लिंक दिया गया है | जहाँ से आप आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते है |

pradhan mantri suraksha bima yojana 2024 Application Form
pradhan mantri suraksha bima yojana 2024 Application Form

• उसके बाद आपको आवेदन पत्र भरना होगा |

pradhan mantri suraksha bima yojana 2024 second form
pradhan mantri suraksha bima yojana 2024 second form

• आवेदन फार्म को अच्छे से भरने के बाद अब आपको आवेदन फार्म के साथ सभी दस्तावेज अटैच करना होगा |

• अब आपको जहाँ आपका बैंक खाता है वहाँ आपको जमा करना है |

• कुछ दिनों के बाद आपको बैंक /पोस्ट ऑफिस बैंक से आपके खाता से 20 रूपिये कट जायेगे | तभी आपको इस स्कीम का लाभ मिलेगा |

इन्हे भी पढे :- Bihar Pension Life Certificate New Update 2024 : बिहार पेंशन योजना के लाभर्तियों के लिए बड़ी अपडेट जल्दी जल्दी करे ये काम |

प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना 2.0 : Important Links

home Page Click Here
Download Form Click Here
pradhan mantri suraksha bima yojana apply Click Here
pradhan mantri suraksha bima yojana apply (Axis bank) Click Here
official website (bank of baroda ) Click Here
Share This Post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top