pradhan mantri sauchalay yojana | प्रधान मंत्री शौचालय योजना 2024

प्रधानमंत्री शौचालय आवेदन कैसे करें?

pradhan mantri sauchalay yojana : तीसरी बार सरकार बनाने के बाद मोदी सरकार ने कैबिनेट के पहले फैसले में घर-घर शौचालय योजना के लिए मंजूरी देती है | केंद्र सरकारी योजना के तहत 2 october 2014 से स्वच्छता अभियान के द्वारा 11 करोड़ लोगों को शौचालय बनाने के लिए आर्थिक सहायता दी गयी है |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

pradhan mantri sauchalay yojana: मोदी 3.0 कैबिनेट की पहली बैठक में शौचालय योजना को काफी महत्व दिया गया है | सरकार देश के सभी गरीब परिवारों को जिसके पास शौचालय नहीं है, उन्हे शौचालय बनाने के लिए ₹12000 की आर्थिक सहायता राशि देती है जिससे कि उन्हें शौचालय बनाने के लिए थोड़ी सहायता मिल सके | इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुका है, अगर आप भी योजना के लिए लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो आज ही आप अप्लाइ कर सकते है |

 

pradhan mantri sauchalay yojana क्या है ?

 

भारत के ऐसे गरीब परिवार जिनके पास अपना शौचालय नहीं है, उन सभी को सरकार द्वारा प्रधानमंत्री शौचालय योजना के तहत शौचालय दिया जाएगा |  प्रधानमंत्री शौचालय योजना के तहत सरकार उन सभी लोगों को ₹12000 की आर्थिक सहायता शौचालय बनवाने के लिए देगी |

केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री शौचालय योजना का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद परिवारों को मुक्त शौचालय उपलब्ध कराना है | इस योजना की शुरुआत 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत मिशन के तहत किया गया था | जिसका लक्ष्य 2 अक्टूबर 2019 तक सभी ग्रामीण वासियों को शौचालय निर्माण करवाना था | जिसे अब बढ़कर 2024 तक कर दिया गया है |

देश भर  में 11 करोड़ से अधिक व्यक्तिगत घरेलू शौचालय बनाए गए हैं, शुरुआत में ₹10000 के अनुदान राशि दी जाती थी लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर ₹12000 कर दिए गए हैं | यह योजना स्वच्छता को बढ़ावा देती है, और साथ ही नागरिकों को आत्मनिर्भर भी बनती है जीवन स्तर में सुधार करके यह एक स्वच्छ सशक्त आबादी में योगदान देता है |

प्रधानमंत्री मोदी 3.0 के कार्यकाल में हर घर शौचालय बनाने का लक्ष्य रखा है वर्ष 2019 में प्रधानमंत्री शौचालय योजना का मुख्य लक्ष्य था कि गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले प्रत्येक परिवार के पास अपना खुद का शौचालय हो | जिससे कि उसे खुले मे सोच करना न पड़े , खुले मे सोच करने से बहुत सारे कीटाणु का सामना करना पड़ता है |

 

pradhan mantri sauchalay yojana उद्देश्य 

 

pradhan mantri sauchalay yojana शुरू करने के कुछ मुख्य उद्देश्य है –

• इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण और शहरी इलाकों के तकरीबन हर घर में शौचालय बनवाना है |

• इस योजना का मुख्य उद्देश्य मल से इंसानों एवं जानवरों के संपर्क या पर्यावरण में अशोधित मल के फैलने पर रोक लगाना है |

• इस योजना का मुख्य उद्देश्य रोगाणुओं के संरक्षण की संभावना को कम करना है |

• इस योजना का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता को बरकरार रखना और आपको स्वच्छ रखना है |

• शौचालय न सिर्फ हमारे जीवन को बचाने का काम करता है बल्कि कई तरह की बीमारियों के प्रसार को भी रोकने में मदद करता है |

• इस योजना के तहत बिहार के हर घर में बिना किसी भेदभाव के शौचालय बनवाने के लिए सरकार की तरफ से मदद दी जाती है, और इसका मुख्य उद्देश्य है लोगों को स्वच्छ रखना 

इस योजना का मुख्य उद्देश्य है लोगों को मल के माध्यम से फैलने वाले घटक कीटाणु के संपर्क में आने से बचाना है | स्वच्छ ना रखने के कारण बच्चों को डायरिया रोग का खतरा रहता है, जो बच्चे में मृत्यु का दूसरा सबसे बड़ा कारण होता है साथ ही कुपोषण और बोनेपन जैसे दीर्घकालीन बीमारी का भी खतरा बना रहता है |

 

pradhan mantri sauchalay yojana : Overviews 

Post Name  pradhan mantri sauchalay yojana | प्रधान मंत्री शौचालय योजना 2024
Post Date 17/06/2024
Post Type सरकारी योजना 
Scheme Name  pradhan mantri sauchalay yojana
Scheme Benefits शौचालय बनाने के लिए सरकार के द्वारा 12000 की सहायता राशि दी जाति है |
Department  स्वच्छ भारत मिशन 
New Sochalay Yojana  मोदी 3.0
Apply Mode  Online 
Official Website  https://swachhbharatmission.ddws.gov.in/

 

pradhan mantri sauchalay yojana ग्रामीण लाभार्थी 

 

प्रधानमंत्री शौचालय योजना ग्रामीण के तहत भारत के किसी भी राज्य में स्थित कोई भी आर्थिक रूप से गरीब परिवार स्वच्छता विभाग के द्वारा इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करके पूरा लाभ ले सकता है |

pradhan mantri sauchalay yojana Official Notification 

 

pradhan mantri sauchalay yojana
bihar sauchalay online apply 2024 Official notification

pradhan mantri sauchalay yojana पात्रता /मापदंड 

 

pradhan mantri sauchalay yojana ग्रामीण के तहत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदक के पास कुछ योग्यताएं अनिवार्य होनी चाहिए –

• आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए |

• आवेदक आर्थिक रूप से गरीब गरीब या मध्यम वर्ग का होना चाहिए |

• आवेदन को किसी अन्य सरकारी शौचालय पहले से नहीं होना चाहिए |

• ऐसे परिवार जो गरीबी रेखा से नीचे आते हैं वह भी इसके लिए पात्र माने जाते हैं |

• इस योजना के लिए अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अल्पसंख्यक जाति आर्थिक रूप से प्रभावित परिवार के नागरिक भी आवेदन कर सकते हैं |

• आवेदक के परिवार की वार्षिक का 3 लाख से कम होना चाहिए |

 

pradhan mantri sauchalay yojana ग्रामीण आवश्यक दस्तावेज

 

pradhan mantri sauchalay yojana ग्रामीण के तहत आवेदन करने के लिए आवेदक के पास कुछ जरूरी दस्तावेज होनी चाहिए जो निम्नलिखित है –

• आवेदक का आधार कार्ड

• आय प्रमाण पत्र

• जाति प्रमाण पत्र

• निवास प्रमाण पत्र

• पैन कार्ड

• बैंक खाता पासबुक ( आधार से लिंक होना चाहिए )

• पासपोर्ट साइज़ फोटो

• मोबाइल नंबर

• वोटर आईडी कार्ड 

 

pradhan mantri sauchalay yojana आवेदन  (Online )

 

• pradhan mantri sauchalay yojana आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें |

• प्रधानमंत्री शौचालय योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसका ऑफिशल वेबसाइट पर आना होगा |

pradhan mantri sauchalay yojana
bihar sauchalay online apply 2204 official website

• ऑफिशल वेबसाइट पर आने के बाद Citizen Corner  वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा |

• उसके बाद आपको Application Form For IHHL का विकल्प देखने को मिल जाएगा |

शौचालय के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?
bihar sauchalay online apply 2204 Step 2

• जिस पर आपको क्लिक करना है |

• उसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा जहां आपको Citizen Registration  पर क्लिक करना होगा |

• अपना मोबाइल नंबर ,नाम, लिंग, पता, जिले का नाम, और कैप्चा कोड के साथ पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा 

pradhan mantri sauchalay yojana
bihar sauchalay online apply 2204 registation karna hai

लॉगिन पेज पर आने के बाद, आपको अपना पंजीकरण मोबाइल नंबर पासवर्ड और सुरक्षा कोड दर्ज करें फिर साइन इन वाले विकल पर क्लिक करना होगा |

 

• जब आप लॉगिन कीजिएगा तो आपको एक नया पासवर्ड सेट करने को कहा जाएगा |

• अपना पासवर्ड दर्ज करें, और चेंज पासवर्ड पर क्लिक करना होगा |

• अब आपका डैशबोर्ड खुल जाएगा जहां आपको न्यू एप्लीकेशन चुनना होगा |

• आवेदन फार्म को अच्छी तरह से पढ़कर फिर उसे भरना है साथ ही सभी आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करना होगा और अंत में अप्लाई वाले बटन पर क्लिक करना होगा |

• आपको एक रिसीविंग प्राप्त हो जाएगा जिसे भविष्य के संदर्भ के लिए सहेजा जाना चाहिए |

• इन सभी चरणों का पालन करके आप शौचालय निर्माण के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |

 

pradhan mantri sauchalay yojana आवेदन  (Offline )

 

• राज्य सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत लाभ मिलता है |

• इसके लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको स्वच्छता विभाग के ऑफिसर से बात करनी होती है |

• उसके बाद स्वच्छता विभाग के ऑफिसर से आपको एक फॉर्म ले लेना है |

• उसके बाद उस फॉर्म को अच्छी तरह से भरकर सारा डॉक्यूमेंट जो ऊपर दिया गया है लगाकर आपको स्वच्छता विभाग में जमा करना होगा 

• जमा करने के बाद आपको शौचालय के साथ एक फोटो खिंचवा लेना है और उसे स्वच्छता विभाग में जमा कर देना है |

• फोटो जमा करने के 10 से 15 दिन के बाद आपके शौचालय का रुपया आपके अकाउंट में आ जाएगा |

 

pradhan mantri sauchalay yojana
bihar sauchalay online apply 2024 application from

pradhan mantri sauchalay yojana Important Links 

 

Home Page Click Here
For Online Apply Click Here
For Form Download Click Here
Join Telegram Click Here
Official Website Click Here

 

Share This Post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top