Class 12th Sent Up exam 2024-25 Geography -Question Paper With Answer

Class 12th Sent Up exam 2024-25 Geography

Class 12th Sent Up exam 2024-25 Geography : हेलो दोस्तों आज के इस पोस्ट में बिहार बोर्ड के तरफ से आयोजित इंटर सेंट अप परीक्षा नवंबर 2024 का प्रश्न पत्र दिया गया है | यदि आप भी बिहार बोर्ड से इंटर बोड परीक्षा 2025 में भाग लेना चाहते हैं और आपके लिए स्कूली स्तर पर  सेंट अप परीक्षा नवंबर 2024 का परीक्षा 11 नवंबर से 18 नवंबर तक चलने वाली है | इस पोस्ट में आपके  इंटर सेंट अप परीक्षा नवंबर 2024  के Geography माध्यम का ओरिजिनल प्रश्न पत्र उत्तर के साथ दिया गया है | 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

तो हम इस पोस्ट में आपको बता दे की बिहार बोर्ड 12वीं सेंट अप परीक्षा नवंबर 2024 के Geography का प्रश्न पत्र उत्तर के साथ डाउनलोड कर सकते हैं | तो दोस्तों अगर यदि आपको भी इंटर सेंट अप परीक्षा नवंबर 2024 देने में कोई भी परेशानी हो तो आप नीचे दिए गए Objective Question  और Subjective question का को देखकर मिल सकते हैं और लास्ट में इस पोस्ट के अंत में आपको Subjective question का भी उत्तर दिया गया है |

आप इस पोस्ट के माध्यम से इंटर सेंट अप परीक्षा नवंबर 2024के Geography के प्रश्न पत्र pdf  डाउनलोड कर सकते हैं इसके साथ-साथ ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव प्रश्नों का उत्तर भी डाउनलोड कर सकते हैं | 

Table of Contents

Class 12th Sent Up exam 2024-25 Geography overviews

post Name Class 12th Sent Up exam 2024-25 Geography -Question Paper With Answer
Post Type 12Th, Important Information
Class 12Th
Session 2023-2025
Exam Date 12-11-2024
Exam Time  12:45PM-2:45PM
Subject Code Geography
Subjective Question Answer Click Here

Class 12th Sent Up exam 2024-25 Geography Exam center

इस परीक्षा का आयोजन आपके विद्यालय का स्तर होगी अर्थात आप जिस स्कूल में अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं है और जिस भी आप विद्यालय में नामांकन करवाए हैं उसी विद्यालय में आपका इग्ज़ैम भी होगा और साथ साथ इस स्कूल के हेड मास्टर के द्वारा आपका रिजल्ट भी जारी किया जाएगा 

Class 12th Sent Up exam 2024-25 Geography Admit card

इस परीक्षा के लिए बिहार बोर्ड के तरफ से ऑफिशियल एडमिट कार्ड जारी कर दी गई है | यह जो एडमिट कार्ड आप लोग के लिए जारी किया गया है यह सिर्फ सेंटर एग्जाम के लिए ही मान्य होगा और बोर्ड एग्जाम के लिए आपका फिर से एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा |

Class 12th Sent Up exam 2024-25 Geography प्रश्न कहाँ से आयेगा?

इस परीक्षा का आयोजन इसलिए किया जाता है क्योंकि इसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों की जांच हो सके कि वह फाइनल बोर्ड एग्जाम देने के लिए एलिजिबल है या नहीं इसलिए इस परीक्षा के अंतर्गत आपके विद्यालय में पूरे बुक के अंदर जितने भी चैप्टर है उन सभी चेप्टर में से कुछ ना कुछ प्रश्न आने वाले हैं तो इसलिए यह एग्जाम फाइनल बोर्ड एग्जाम की तरह ही कंडक्ट किया जाएगा |

Class 12th Sent Up exam 2024-25 Geography इन परीक्षा मे फेल होने पर क्या होगा?

यह सेंटर परीक्षा आपके विद्यालय के स्तर पर आयोजित की जाने वाली एकमात्र जांच परीक्षा है | और इस परीक्षा में किसी भी शिक्षक द्वारा आपको फेल नहीं किया जाएगा लेकिन किसी शिक्षक द्वारा आपको किसी कारणवश फेल किया जाता है तो आपका फाइनल बोर्ड एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा | इसलिए इस एग्जाम में भाग लेना अनिवार्य है |

BSEB Class 12th Sent Up exam 2024-25 Geography Objective Answer Key –

Q.N. ANS Q.N. ANS  Q.N,  ANS  Q.N.  ANS
1. C 26. A 51. B 76.
2. C 27. A 52. A 77.
3. D 28. A 53. C 78.
4. B 29. C 54. D 79.
5. C 30. A 55. A 80.
6. A 31. A 56. B 81.
7. B 32. A 57. A 82.
8. D 33. D 58. A 83.
9. D 34. A 59. 84.
10. C 35. A 60. 85.
11. C 36. B 61. 86.
12. A 37. A 62. 87.
13. D 38. A 63. 88.
14. A 39. D 64. 89.
15. B 40. A 65. 90.
16. D 41. D 66. A 91.
17. C 42. C 67. B 92.
18. A 43. D 68. D 93.
19. C 44. A 69. A 94.
20. B 45. B 70. B 95.
21. B 46. A 71. 96.
22. B 47. A 72. 97.
23. C 48. A 73. 98.
24. B 49. B 74. 99.
25. B 50. B 75. 100.

BSEB Class 12th Sent Up exam 2024-25 Geography Subjective Answer Key –

यदि आप ऑब्जेक्टिव प्रश्न के साथ-साथ सब्जेक्टिव प्रश्न का भी उत्तर प्राप्त करना चाहते हैं तो आप सभी के लिए सब्जेक्टिव प्रश्न का उत्तर पीडीएफ फॉर्म में दिया गया है आप इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं |

खण्ड- ब / SECTION – B
लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 1 से 20 लघु उत्तरीय हैं । किन्हीं 10 प्रश्नों के उत्तर दें ।

1.जनसंख्या घनत्व से आप क्या समझते हैं ?

उत्तर- प्रति वर्ग किमी में रहने वाले लोगों की संख्या को जनसंख्या घनत्व कहते हैं। भारत का जनसंख्या घनत्व 382 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी है। बिहार का जनसंख्या घनत्व 1102 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी है और यह देश में सबसे अधिक है। 

  1. साक्षरता दर क्या है ?

उत्तर- किसी विशेष क्षेत्र की किसी विशेष समयावधि में सात वर्ष या उससे अधिक आयु की जनसंख्या का कुल प्रतिशत है जो पढ़ और लिख सकती है। देश भर में साक्षरता दर में महत्वपूर्ण क्षेत्रीय भिन्नताएँ हैं। 2011 की 15वीं आधिकारिक जनगणना के अनुसार, भारत की कुल साक्षरता दर 74.04% है।

  1. मानव विकास सूचकांक क्या है ?

उत्तर- मानव विकास सूचकांक (एचडीआई) एक सांख्यिकीय उपकरण है जिससे किसी देश के सामाजिक और आर्थिक विकास का आकलन किया जाता है. यह सूचकांक देश की आबादी के विकास के तीन प्रमुख आयामों पर आधारित होता है: लोगों की शिक्षा, जीवन स्तर, स्वास्थ्य

  1. गहन निर्वाह कृषि की दो विशेषताओं का उल्लेख कीजिए ।

उत्तर- गहन निर्वाह कृषि, निर्वाह कृषि का ही एक स्वरूप है। गहन निर्वाह कृषि में कृषक अपने छोटे भूखण्ड पर साधारण औजारों से अधिक श्रम करके खेती करता है। इस खेती में अधिक धूप वाले दिनों से युक्त जलवायु और उवर मृदा वाले खेत में, एक वर्ष में एक से अधिक फसलें उगाई जा सकती हैं। इसमें चावल मुख्य फसल होती है तथा अन्य फसलों में गेहूँ, मक्का, दलहन और तिलहन शामिल हैं। गहन निर्वाह कृषि दक्षिणी, दक्षिण-पूर्वी और पूर्वी एशिया के सघन जनसंख्या वाले मानसूनी प्रदेशों में प्रचलित है।

  1. स्वच्छंद उद्योग क्या है ?

उत्तर- स्वच्छंद उद्योग व्यापक विविधता वाले स्थानों में स्थित होते हैं। यह किसी विशिष्ट कच्चे माल जिनके भार में कमी हो रही है अथवा नहीं, पर निर्भर नहीं रहते हैं। यह उद्योग संघटक पुरजों पर निर्भर रहते हैं जो कहीं से भी प्राप्त किए जा सकते हैं। इसमें उत्पादन कम मात्रा में होता है, एवं श्रमिकों की भी कम आवश्यकता होती है।

  1. तृतीयक क्रियाकलाप के दो उदाहरण दीजिए ।

उत्तर- तृतीयक क्रियाकलाप के दो उदाहरण हैं: बैंकिंग, परिवहन

  1. मानव भूगोल के दो उपागमों का उल्लेख कीजिए ।

उत्तर- भौगोलिक घटनाओं का वर्णन करने के लिए, आम तौर पर दो उपागमों का इस्तेमाल किया जाता है: प्रादेशिक उपागम, क्रमबद्ध उपागम. प्रादेशिक उपागम, प्रदेशों के निर्माण और उनकी विशेषताओं की व्याख्या करता है. यह बताने की कोशिश करता है कि कोई क्षेत्र कैसे और क्यों दूसरे क्षेत्रों से अलग है. 

  1. जल परिवहन के दो लाभों का उल्लेख कीजिए ।

उत्तर- जल परिवहन के दो लाभ ये हैं:-

  • पर्यावरण के अनुकूल: जल परिवहन से प्रदूषण कम होता है क्योंकि इसमें कम ईंधन का इस्तेमाल होता है
  • कम लागत: जल परिवहन अन्य परिवहन साधनों की तुलना में सस्ता होता है. इसमें निर्माण लागत और रखरखाव लागत कम होती है.
  1. दो प्रादेशिक व्यापार समूहों के नाम लिखिए ।

उत्तर- विश्व के दो प्रादेशिक व्यापार समूहों –1. दक्षिण-पूर्वी एशियाई राष्ट्रों का संगठन 2. सी०आई०एस०

  1. बस्तियों के दो प्रतिरूपों का उल्लेख कीजिए ।

उत्तर- रैखिक प्रतिरूप- इसमें मानव बस्तियों का निर्माण सड़कों, रेल लाइनों तथा नदियों आदि के किनारे होता है।

आयताकार प्रतिरूप- इनका निर्माण समतल क्षेत्रों में होता है यहाँ सड़कें एक दूसरे को समकोण पर काटती हैं।

वृत्ताकार प्रतिरूप- इसमें किसी तालाब अथवा झील के चारों ओर बस्तियों का निर्माण होता है।

Class 12th Sent Up exam 2024-25 Geography Important Links

Home Page Click Here
Join Telegram  Click Here
Join Whatsapp Click Here
Sent Up Exam Routine Click Here
12Th Sent Up Exam Hindi Question Answer Click Here
12Th Sent Up Exam English Question Answer Click Here
12Th Sent Up Exam Physics Question Answer Click Here
12Th Sent Up Exam Chemistry Question Answer Click Here
12Th Sent Up Exam Biology Question Answer Click Here
12Th Sent Up Exam Math Question Answer Click Here
12Th Sent Up Exam Entrepreneurship Question Answer Click Here
12Th Sent Up Exam philosophy Question Answer Click Here
12Th Sent Up Exam Accountancy Question Answer Click Here
12Th Sent Up Exam Political Science Question Answer Click Here
12Th Sent Up Exam Business Studies Question Answer Click Here
12Th Sent Up Exam Geography Question Answer Click Here
12Th Sent Up Exam Urdu Question Answer Click Here
12Th Sent Up Exam Maithili Question Answer Click Here
12Th Sent Up Exam Sanskrit Question Answer Click Here
12Th Sent Up Exam Prakrit Question Answer Click Here
12Th Sent Up Exam Bhojpuri Question Answer Click Here
12Th Sent Up Exam Bangla Question Answer Click Here
12Th Sent Up Exam Agriculture Question Answer Click Here
12Th Sent Up Exam Economics Question Answer Click Here
12Th Sent Up Exam Phychology Question Answer Click Here
12Th Sent Up Exam Sociology Question Answer Click Here
12Th Sent Up Exam Music Question Answer Click Here
12Th Sent Up Exam history Question Answer Click Here
12Th Sent Up Exam Home Science Question Answer Click Here
Share This Post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top