bihar gaupalan yojana 2024 online apply | गाय पालन करने के लिए सरकार दे रही है 8 लाख तक का अनुदान आवेदन शुरू जल्दी देखो पूरी जानकारी

bihar gaupalan yojana 2024 online apply

bihar gaupalan yojana 2024 online apply : बिहार सरकार के पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग द्वारा बिहार के सभी गांव में गाय पालन को प्रोत्साहित करने के लिए एक नई योजना की मंजूरी बिहार सरकार ने दी  है इस योजना का नाम बिहार देसी गोपालन प्रोत्साहन योजना है, बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इस योजना की मंजूरी दी है, इस योजना के तहत कैबिनेट ने वित्तीय वर्ष 2024 25 की मंजूरी दी है इस योजना के तहत सभी वर्गों के देसी गाय पालन योजना आवेदन करने के लिए 75% तक की सब्सिडी दी जाएगी |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इस योजना का लाभ लेने के लिएबिहार के युवा युक्तियों जो भी इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह सभी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं क्योंकि बिहार सरकार के तरफ से ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है और साथ ही इसका डेट भी जारी कर दिया गया है कि किस डेट से इसके लिए ऑनलाइन आवेदन लिया जाएगा |

ऐसे में अगर आप भी इस वर्ष बिहार देसी गोपालन योजना का लाभ लेना चाहते हैं, और अभी तक आपको यह पता नहीं है कि इसके लिए किस तरह से ऑनलाइन आवेदन करना है क्या डॉक्यूमेंट लगते हैं क्या सिलेक्शन प्रोसेस है, कितना गाय भैंस खरीदने पर कितनाअनुदान दिया जाता है, साथ ही इसके लिए क्या पात्रता रखी गई है,  इन सारी बातों की चर्चा आज की इस आर्टिकल में हम लोग करने वाले हैं तो आप इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें |

 

bihar gaupalan yojana 2024 पात्रता मापदंड 

bihar gaupalan yojana 2024 online apply के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक के पास उचित पात्रता मापदंड होनी चाहिए जो निम्नलिखित है –

• आवेदक बिहार का स्थाई निवासी होना चाहिए |

• आवेदक का उम्र 18 प्लस होना चाहिए |

• ग्रामीण क्षेत्र के किसान युवा युवतियों और महिलाएं इस योजना के लिए आवेदन कर सकती है |

• इस योजना के लिए सभी वर्गों के लोग आवेदन कर सकते हैं |

• आवेदक की दुधारू देरी इकाई स्थापित करने में रुचि होना चाहिए |

 

bihar gaupalan yojana 2024 online apply Overviews 

Post Name bihar gaupalan yojana 2024 online apply | गाय पालन करने के लिए सरकार दे रही है 8 लाख तक का अनुदान आवेदन शुरू जल्दी देखो पूरी जानकारी
Post Type Sarkari Yojana
Department पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग बिहार सरकार 
Scheme Name बिहार देसी गोपालन योजना
Benefits 75% तक का सब्सिडी
Who Can Apply कृषक /पशुपालक/ बेरोजगार /युवा युवतियों /महिला 
Final Year 2024-25
Apply Mode Online
Official Website https://dairy.bihar.gov.in/

bihar gaupalan yojana 2024 Important Dates 

bihar gaupalan yojana 2024 online apply के लिए आवेदन करने के लिए एक महीने का समय दिया गया है इंपोर्टेड डेट्स से रिलेटेड जानकारी नीचे दी गई है –

Official Notification Issue Dates 04-08-2024
Apply Start Date 15-08-2024
Apply Last Date 15-09-2024
Apply Mode Online

 

bihar gaupalan yojana 2024 मिलने वाले अनुदान 

• बिहार देसी गोपालन प्रोत्साहन योजना के तहत साहीवाल थारपारकर और गिर गाय पर 40 से 75 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाएगी |

• bihar gaupalan yojana 2024 के तहत राज्य सरकार दो और चार गायों के लिए सामान्य वर्ग के लिए 50% तक की सब्सिडी और एससी एसटी वर्ग के लिए 75% तक की सब्सिडी दी जाएगी |

कमांक योजना का अवयव लागत मूल्य विभागीय अनुदान की राशि 
1. 2 देशी गाय /हिफ़र 2,42,000/- 1,81,500/- 1,21,000/-
2. 4 देसी गयी /हिफ़र 5,20,000/- 3,90,000/- 2,60,000/-

bihar gaupalan yojana 2024 online apply

bihar gaupalan yojana 2024 आवश्यक दस्तावेज

bihar gaupalan yojana 2024 online apply करने के लिए आवेदक के पास कुछ आवश्यक दस्तावेज होनी चाहिए जो निम्नलिखित है –

• ऑनलाइन आवेदन की दो मूल छाया प्रति 

• आधार कार्ड 

• स्थापित करने हेतु जमीन की रसीद की छाया प्रति 

• बैंक खाता पासबुक 

• परियोजना लागत का छाया प्रति

• संबंधित क्षेत्र में प्रशिक्षित प्रमाण पत्र

• बैंक डिफाल्टर नहीं होने पर शपथ पत्र 

 

bihar gaupalan yojana 2024 online apply

bihar gaupalan yojana 2024 online apply के तहत आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें और स्टेप्स को ध्यानपूर्वक पढ़े –

Step1: बिहार देसी गोपालन प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले किसान भाइयों को इसके अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा |

bihar gaupalan yojana 2024 online apply

Step2: अधिकारी वेबसाइट के होम पेज पर आने के बाद आपको बिहार देसी गोपालन प्रोत्साहन योजना का विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करके इस योजना के लिए जारी की गई अधिकारी नोटिफिकेशन को एक बार अच्छी तरह से पढ़ना होगा और सारी जानकारी को समझना होगा |

Step3: इस बिहार देसी गोपालन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन विकल्प पर क्लिक करना होगा, फिर आपसे  कुछ व्यक्ति का जानकारी पूछी जाएगी जिसे आपको डालकर रजिस्ट्रेशन विकल्प पर क्लिक करना होगा |

bihar gaupalan yojana 2024 online apply

Step4: रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करने के बाद फिर आपको यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करना होगा और सभी जानकारी को सही ढंग से भरने के बाद सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा |

Step5: सभी आवश्यक दस्तावेज और फॉर्म को सही ढंग से बढ़ाने के बाद एप्लीकेशन को Final Submit विकल्प पर क्लिक करना होगा फिर आपको इस योजना के तहत लाभ दिया जाएगा |

Note :- इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए और अधिक जानकारी के लिए आप इसके अधिकारी पोर्टल पर जाकर एक बार इसके ऑफिशल नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ें |

 

bihar gaupalan yojana 2024 online apply Official Website

Home Page Click Here
Join Telegram Click Here
For Online Apply Click Here
Official Notice Click Here
Official Website Click Here
Share This Post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top