bihar bhumi property card download 2024 : बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा बिहार के लगभग 45000 पंचायत में सर्वे का काम बहुत ही तेजी से चल रहा है, ऐसे में बहुत सारे ऐसे जगह है जहां सर्वे का काम पूरा हो चुका है, जिन जिलों में भूमि सर्वे का कार्य पूरा हो चुका है वहां जिला द्वारा भूमि सर्वेक्षण के पश्चात नागरिक अधिकार अभिलेख जिसे हम प्रॉपर्टी कार्ड के नाम से भी जानते हैं ऑनलाइन जारी कर दिया गया है |
पर कोई भी रजत अपनी जमीन के सर्वे के बाद जारी किए गए अधिकार अभिलेख को डाउनलोड करना चाहते हैं तो वह ऑनलाइन इस अधिकार अभिलेख कार्ड को डाउनलोड कर सकता है |
तो आज किस आर्टिकल में हम लोग जानेंगे कि इस अधिकार अभिलेख कार्ड को डाउनलोड किस तरह से किया जाता है इसका क्या लाभ होगा और अधिकार अभिलेख क्या है इन सारी बातों की चर्चा आज के इस आर्टिकल में हम लोग करने वाले हैं तो आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें | तो ऐसे में अगर यदि आपके जिले में सर्वे का काम पूरा हो चुका है तो आप भी अपना प्रॉपर्टी कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं |
bihar bhumi property card download 2024 Overviews
Post Name | bihar bhumi property card download 2024 : बिहार जमीन सर्वे प्रॉपर्टी कार्ड कैसे डाउनलोड करे? |
Post Type | Krishi Vibhag, Important Information |
Department | राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग |
Land Survey | 20 August 2024 |
Card Name | bihar bhumi property card |
Download Mode | Online |
Join Whatsapp | Click Here |
Official Website | https://biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi/ |
bihar bhumi property card Kya Hai?
अधिकार अभिलेख सर्वेक्षण के बाद जारी किया गया एक ऐसा कार्ड होता है जिसमें रैयत जमीन से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध कराई जाती है जैसे रैयत का नाम, पिता का नाम, जाति का नाम, उसकी पूरी पता, साथ-साथ प्लॉट की आईडी नंबर भी दर्ज की जाती है यह अधिकार अभिलेख यह दर्शाता है कि आपकी जमीन का सर्वे कर लिया गया है और आपकी जमीन की जानकारी सही एवं उचित है |
कोई भी रैयत जमीन सर्वेक्षण के बाद आपकी भूमि नागरिक अधिकार अभिलेख को जरुर डाउनलोड करके अपने पास रख ले बिहार जमीन सर्वे प्रॉपर्टी कार्ड कैसे निकालना है इससे जुड़ी सभी जानकारी नीचे विस्तार से दी गई है |
अभी बिहार में सर्वे का काम बहुत ही तेजी से चल रहा है ऐसे में बिहार जमीन सर्विस रिलेटेड छोटे-मोटे अपडेट हर समय जारी करते रहते हैं अगर यदि आपको सभी अपडेट की जानकारी लेना है तो आप नीचे दिए गए व्हाट्सएप चैनल को जरूर ज्वॉइन करें |
bihar bhumi property card download 2024
- खतियान का क्रम संख्या
- खाता संख्या
- रैयत का नाम (एक से अधिक रैयत द्वारा हिस्से धारित करने के मामले में हिस्सा के अनुसार रैयत का नाम) पिता पति का नाम जाति एवं निवास
- खेसरा नंबर
- रखवा ए0 ड0
- चौहद्दी
- भूमि का वर्गीकरण
- अभियुक्ति (दखल दखल के प्रकार सहित )
- नजरी नक्शा
bihar bhumi property card के लाभ
bihar bhumi property card download 2024 में जमीन और जमीन के हकदार या मालिक के बारे में सारी जानकारी दी जाती है जिससे की वास्तविक में यह जमीन किसी व्यक्ति का है और इसे कितने हिस्सेदारी है यह सभी जानकारी देखने को मिल जाएगी इस प्रॉपर्टी कार्ड में जमीन और उसके आधिकारिक या मालिक के बारे में सभी जानकारी सही-सही देखने को मिल जाएगा जिस जमीन को लेकर होने वाले विवाद और फ्रॉड के मामले में सरकार की तरफ से एक बहुत ही अच्छी कदम उठाई गई है इसी के साथ यही जहां आपको अपनी जमीन पर मलिक काना हक साबित करने की बात होगी वहां आप प्रॉपर्टी कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं |
bihar bhumi property card download 2024
bihar bhumi property card download 2024 करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें और स्टेप्स को ध्यानपूर्वक पढ़े –
Step1: प्रॉपर्टी कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको इसके अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा |
Step1: अधिकारी वेबसाइट के होम पेज पर आने के बाद आपको बिहार विशेष सर्वेक्षण संबंधित सेवा के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
Step2: फिर आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा |
Step3: जहां आपको सबसे नीचे नागरिक अधिकार अभिलेख का विकल्प मिलेगा |
Step4: जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
Step5: फिर आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा |
Step6: जहां आपको अपना जिला मौजा खसरा डालकर ओके विकल्प पर क्लिक करना होगा |
Step7: फिर आपके सामने प्रॉपर्टी कार्ड खुल कर आ जाएगा |
Step8: जिसे आप आसानी से चेक को डाउनलोड कर सकते हैं |
bihar bhumi property card download 2024 Important Links
Home Page | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Join Whatsapp | Click Here |
Property Card Download | Click Here |
Check All Document Jamin Survey | Click Here |
Bihar Bhu Abhilekh Portal | Click Here |
Official Website | Click Here |