11Th Monthly Exam October 2024 Hindi | 11Th Hindi October Exam question paper with answer

11Th Monthly Exam October 2024 Hindi

11Th Monthly Exam October 2024 Hindi : हेलो दोस्तों आज के इस पोस्ट में बिहार बोर्ड के तरफ से आयोजित मासिक परीक्षा अक्टूबर 2024 का प्रश्न पत्र दिया गया है | यदि आप भी बिहार बोर्ड से इन्टर बोड परीक्षा 2026 में भाग लेना चाहते हैं और आपके लिए स्कूली स्तर पर मासिक परीक्षा अक्टूबर 2024 का परीक्षा 17अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक चलने वाली है |इस पोस्ट में आपके मासिक परीक्षा अक्टूबर के Hindi माध्यम का ओरिजिनल प्रश्न पत्र उत्तर के साथ दिया गया है | 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

तो हम इस पोस्ट में आपको बता दे की बिहार बोर्ड 11वीं मासिक परीक्षा अक्टूबर 2024 के 11Th Monthly Exam October 2024 Hindiका प्रश्न पत्र उत्तर के साथ डाउनलोड कर सकते हैं | तो दोस्तों अगर यदि आपको भी मासिक परीक्षा अक्टूबर 2024 देने में कोई भी परेशानी हो तो आप नीचे दिए गए Objective Question  और Subjective question का को देखकर मिल सकते हैं और लास्ट में इस पोस्ट के अंत में आपको Subjective question का भी उत्तर दिया गया है |

आप इस पोस्ट के माध्यम से 11Th Monthly Exam October 2024 Hindi के प्रश्न पत्र pdf  डाउनलोड कर सकते हैं इसके साथ-साथ ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव प्रश्नों का उत्तर भी डाउनलोड कर सकते हैं | 

 

11Th Monthly Exam October 2024 Hindi Overviews 

Post Name  11Th Monthly Exam October 2024 Hindi | 11Th Hindi October Exam question paper with answer
Post Type  11Th , Important Information 
session  2024-25
Class  11Th 
Exam Date  19-10-2024
Exam Time  12:45PM- 2:45PM
Sitting  2St Sitting 
Subject Code  Hindi-105
Subjective Question Answer  Click Here 

11Th Monthly Exam October 2024 Hindi Exam Center

इस परीक्षा का आयोजन आपके विद्यालय के स्तर पर होगी अर्थात जिस भी आप विद्यालय में नामांकन करवाए हैं और आप जिस स्कूल में अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं हैं उसी स्कूल में आपका एग्जाम भी होगा और साथ-साथ इस स्कूल के हेड मास्टर के द्वारा आपका रिजल्ट भी जारी किया जाएगा |

 

11Th Monthly Exam October 2024 Hindi Admit Card

इस परीक्षा के लिए बिहार बोर्ड की तरफ से कोई भी ऑफिशियल एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाता है, क्योंकि यह परीक्षा आपके स्कूली स्तर पर होती है | इसलिए इसका एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाता है, साथ ही इसका आयोजन स्कूली स्तर पर एकमात्र जांच करने के लिए किया जाता है |

 

11Th Monthly Exam October 2024 Hindi प्रश्न कहाँ से आयेगा?

इस परीक्षा का आयोजन इसलिए किया जाता है क्योंकि इसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों की जांच करने के लिए किया जाता है इसलिए इस परीक्षा के अंतर्गत आपके विद्यालय में अक्टूबर तक पढ़ाई गई सभी चैप्टर में से प्रश्न आएगा | यानी कि अक्टूबर तक आपको जितनी भी विषय में जितना चैप्टर पढ़ाया गया है उन सभी चेप्टर में से आपको कुछ ना कुछ प्रश्न आने वाला है |

 

11Th Monthly Exam October 2024 Hindi कॉपी जांच कहाँ होगी?

इस मासिक परीक्षा का कॉपी का मूल्यांकन आपके स्कूली स्तर पर होगी क्योंकि इसका रिजल्ट आपको इस महीने के लास्ट तक आपकी हेड मास्टर के द्वारा दिया जाएगा चुकी इस एग्जाम का मुख्य उद्देश्य रहता है कि आप सभी अपने अंदर कितना नॉलेज रख पा रहे हैं | इसलिए यह एग्जाम सभी माह के अंत में 21 या 24 या 25 तारीख को ही लिया जाता है |  

 

11Th Monthly Exam October 2024 Hindi इस परीक्षा मे फेल होने पर क्या होगा?

यह मासिक परीक्षा विद्यालय के स्तर पर आयोजित की जाने वाली एकमात्र मासिक जांच परीक्षा है इसलिए इस परीक्षा में किसी भी शिक्षक द्वारा आपको फेल नहीं किया जाएगा हालांकि इस परीक्षा में भाग लेना अनिवार्य है और इसका अंक एनुअल एग्जाम 2026 में नहीं जोड़ा जाएगा | 

 

 

BSEB 11Th Monthly Exam October 2024 Hindi Objective Question Answer Key –

Q.N. ANS Q.N. ANS
1. C 16. B
2. A 17. A
3. C 18. B
4. B 19. A
5. B 20. B
6. B 21. D
7. B 22. D
8. B 23. B
9. C 24. B
10. A 25. D
11. B 26. A
12. C 27. C
13. B 28. C
14. A 29. B
15. B 30. D

BSEB 11Th Monthly Exam October 2024 Hindi Subjective Question Answer Key –

यदि आप ऑब्जेक्टिव प्रश्न के साथ-साथ सब्जेक्टिव प्रश्न का भी उत्तर प्राप्त करना चाहते हैं तो आप सभी के लिए सब्जेक्टिव प्रश्न का उत्तर पीडीएफ फॉर्म में दिया गया है आप इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं |

1. निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर निबंध लिखें

मेरे प्रिय शिक्षक

उत्तर-
प्रकृति की गोद में सुशोभित ए आर कैरियर पॉइंट स्कूल का मैं छात्र हूँ। यों तो इस विद्यालय के सभी शिक्षक अच्छे हैं परन्तु श्री सुमित सर के लिए मेरे दिल में कुछ अलग ही जगह है। उनका श्याम-सलोना शरीर और भव्य चेहरा प्राचीन काल के ऋषि-मुनियों की याद दिलाता है। उनमें कुछ ऐसा आकर्षण है कि मैं जिस दिन से उनके सम्पर्क में आया हूँ उसी दिन से उनके प्रति अपने हृदय में आगाध श्रद्धा पा ली है। उनकी वाणी में गजब की मिठास है। लंबे कद-काठी के श्री सुमित सर बड़े ही कर्मठ और परिश्रमी शिक्षक हैं। गणितीय-ज्ञान देने में वे प्रवीण हैं। भारी-से-भाती प्रश्नों को भी चुटकी बजाते हल कर देते हैं। अपने विषय में इतनी सरलता से पढ़ाते हैं कि साधारण-से-साधारण छात्र भी सारी बातों को आत्मसात कर लेता है। एक बार जो पाठ वे पढ़ा देते हैं वह पाठ छात्र जीवन भर नहीं भूलते। यही कारण है कि उनके छात्र आज बड़े-बड़े ओहदे पर सुशोभित हैं।
श्री सुमित सर का सिद्धांत है- .सदा जीवन उच्च विचार”। साधारण कपड़ो में भी खूब सुन्दर लगते हैं। वे समदर्शी हैं। उनके समान मिलनसार शिक्षक शायक ही कहाँ मिलेंगे। उसका स्नेहपूर्ण व्यवहार व्यापक और निष्पक्ष होता है। सबसे बड़ी विशेषता तो यह है कि चाहे खेल का मैदान हो या विस्तृत राजपथ, चाहे संकीर्ण गलियारे हों या पगडंडियाँ अथवा अध्ययन-कक्ष, सर्वत्र वे एक-सा दिखाई पड़ते हैं। चेहरे पर गजब की मुस्कान लिए अनिल बाबू सबके कण्ठहार हैं। इस बार सर्वश्रेष्ठ शिक्षक का सम्मान उन्हें ही दिया जाएगा।
इनकी दिनचर्या हमारे लिए आदर्श है। उनकी एक-एक बात हमारे लिए पीयूष-बूँद है। उनकी चारित्रिक प्रवृत्ति हमारा मजहब है। उनकी प्रसन्नता हमारी कामना है। सचमुच, श्री सुमित सर सादगी और सद्‌भाव के साक्षात्‌ अवतार हैं। मैं अपने आदर्श शिक्षक को शत-शत नमन करता हूँ और ईश्वर से यह प्रार्थना करता हूँ कि इनकी उम्र लंबी हो। हमारे विद्यालय को ऐसे शिक्षक पर नाज है।

निम्नलिखित में से किन्हीं चार प्रश्नों के उत्तर दें :

(i) कविता के क्या उद्देश्य हैं ?

उत्तर- कविता का उद्देश्य सौन्दर्यभाव को जागृत करना है। जिस सौन्दर्य को हम अपने आस – पास विद्यमान होते हुए भी अनुभव नहीं कर पाते उसे कविता के माध्यम से अनुभव करने लगते हैं। क्योंकि कविता श्रोता को एक सौन्दर्य बोधक दृष्टि प्रदान करती है और वे भाव – सौन्दर्य, शब्द सौन्दर्य तथा ध्वनि सौन्दर्य सभी की अनुभूति करने लगते हैं ।

(ii) कल्पना किसे कहते हैं ?

उत्तर- कल्पना गत अनुभवों से सम्बन्धित होती है। बालक को कल्पना में यह यह अनुभव होता है कि कल्पना से सम्बन्धित अनुभव नवीन है। मैक्डूगल के शब्दों में –“कल्पना दूरस्थ वस्तु-ओं के सम्बन्ध का चिन्तन है।“ कल्पना दो प्रकार की होती है —विधायक और ग्राहक। कवि में विधायक कल्पना अपेक्षित होती है और श्रोता या पाठक ग्राहक।कवि को कल्पना कभी ‘वो’ पहेली सी लगती हैं, कभी उनके साथ बिताये पल एक आध्यात्मिक यात्रा से लगते हैं,उनका आना सूर्योदय सा और जाना अमावस की रात जैसा लगता है।

(iii) भेदिए ने लक्ष्मीबाई को आकर क्या खबर दी ?

उत्तर- झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई के नेतृत्व में झाँसी अंग्रेजों से बड़ी बहादुरी से लगातार पिछले ग्यारह दिनों से लड़ रही थी। उस रात जब लक्ष्मीबाई रात को रोजाना की तरह ही शहर के और किले पर गश्त लगाकर जब बंदोबस्त कर रही थी तो एक भेदिए ने आकर यह खबर दी कि अंग्रेजी फौजी को इतनी मशक्कत के बाद भी अपनी जय मिलती नहीं दिखाई दे रही है और उनका गोला-बारूद भी अब समाप्तप्रायः हो गया। इसलिए कल पहर भर लड़ने के बाद उनका लश्कर. उठ जाएगा।भेदिए की उक्त खबर सुनकर बाई साहब को बहुत राहत मिली और असीम आनंद मिला। उनका चेहरा खुशी से खिल उठा तथा उनमें नई शक्ति और साहस का संचार हुआ।

(iv) विलायती बहादुर कौन थे ?

उत्तर- झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई के यहाँ जो पंद्रह सौ मुसलमान बहुत दिनों से नौकर थे, उन्हें ही विलायती बहादुर कहा गया है। अंग्रेजों के साथ युद्ध में उनकी भूमिका बड़ी महत्त्वपूर्ण रही थी। वे सब के सब विलायती बहादुर सचमुच बड़े बहादुर थे। जब-जब झाँसी पर विपत्ति आयी, इन विलायती बहादुरों ने अपनी जान की बाजी लगाई और लक्ष्मीबाई को तरफ से ब्रिटिश फौजों को छुट्टी का दूध याद कराया। शत्रुओं से घिरी झाँसी से लक्ष्मीबाई को बाहर निकालने में उनकी भूमिका सर्वथा सराहनीय रही।

3. ‘समय का महत्व बताते हुए अपने मित्र को एक पत्र लिखें ।

उतर- प्रिय मित्र रणवीर ,

सप्रेम नमस्कार,
मैं यहाँ कुशलपूर्वक हूँ और भगवान से तुम्हारी कुशलता की कामना करता हूँ . कल ही मुझे तुम्हारे बड़े भाई का पत्र मिला,जिसे पढ़कर मुझे बहुत दुःख हुआ कि तुम गलत संगती में पड़कर अपने भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हो . तुम्हारे लिए यह समय अमूल्य है. इसको यदि गलत तरीके से बर्बाद कर दोगे, तो जीवन में कभी भी सफलता प्राप्त नहीं कर सकोगे . तुम्हारे माता पिता को तुमसे बड़ी बड़ी आशाएँ हैं, उन्हें पूरा करना तुम्हारा कर्तव्य है . अतः आशा है कि तुम मेरी बात को गंभीरता को समझते हुए अच्छे मित्रों की संगती करोगे. अपने माता पिता को मेरा चरण स्पर्श कहना.
तुम्हारा मित्र समदर्शी 

11Th Monthly Exam October 2024 Hindi Important Links

Home Page Click Here
Join Telegram Click Here
Join Whatsapp Click Here
Subjective Question Answer Click Here
11Th All Subject Answer Click Here
11Th Routine Click Here
11Th October Exam Physics Question Answer Click Here
11Th October Exam Chemistry Question Answer Click Here
11Th October Exam Biology Question Answer Click Here
11Th October Exam Math Question Answer Click Here
11Th October Exam Hindi Question Answer Click Here
11Th October Exam English Question Answer Click Here
11Th October Exam Philosophy Question Answer Click Here
11Th October Exam Polotical Science Answer Click Here
11Th October Exam Geography Question Answer Click Here
11Th October Exam Psychology Question Answer Click Here
11Th October Exam Urdu Question Answer Click Here
11Th October Exam Sociology Question Answer Click Here
11Th October Exam History Question Answer Click Here
11Th October Exam Music Question Answer Click Here
11Th October Exam Sanskrit  Question Answer Click Here
11Th October Exam Home Science Question Answer Click Here
11Th October Exam Economics Question Answer Click Here
Share This Post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top