10th monthly exam October 2024 Social Science | 10th Social Science October Exam question paper with answer

10th monthly exam October 2024 Social Science

10th monthly exam October 2024 Social Science : हेलो दोस्तों आज के इस पोस्ट में बिहार बोर्ड के तरफ से आयोजित मासिक परीक्षा अक्टूबर 2024 का प्रश्न पत्र दिया गया है | यदि आप भी बिहार बोर्ड से मैट्रिक परीक्षा 2025 में भाग लेना चाहते हैं और आपके लिए स्कूली स्तर पर मासिक परीक्षा अक्टूबर 2024 का परीक्षा 21 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक चलने वाली है |इस पोस्ट में आपके 10th monthly exam October 2024 Social Science के माध्यम का ओरिजिनल प्रश्न पत्र उत्तर के साथ दिया गया है | 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

तो हम इस पोस्ट में आपको बता दे की बिहार बोर्ड 10th monthly exam October 2024 Social Science के सामाजिक विज्ञान का प्रश्न पत्र उत्तर के साथ डाउनलोड कर सकते हैं | तो दोस्तों अगर यदि आपको भी 10th monthly exam October 2024 Sanskrit देने में कोई भी परेशानी हो तो आप नीचे दिए गए Objective Question  और Subjective question का को देखकर मिल सकते हैं और लास्ट में इस पोस्ट के अंत में आपको Subjective question का भी उत्तर दिया गया है |

आप इस पोस्ट के माध्यम से अक्टूबर के सामाजिक विज्ञानके प्रश्न पत्र pdf  डाउनलोड कर सकते हैं इसके साथ-साथ ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव प्रश्नों का उत्तर भी डाउनलोड कर सकते हैं |

 

Table of Contents

10th monthly exam October 2024 Social Science Overviews

Post Name  10th monthly exam October 2024 Social Science | 10th Social Science October Exam question paper with answer
Post Type  10Th , important Information 
Session  2024-25
Class  10Th
Exam Date  22-09-2024
Exam Time  12:00PM-2:45PAM
Subject Code  Social Science 111
Subjective Question Ans  Click Here 

 

10th monthly exam October 2024 Social Science Exam Center

इस परीक्षा का आयोजन आपके विद्यालय के स्तर पर होगी अर्थात आप जिस स्कूल में अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं हैं और जिस भी आप विद्यालय में नामांकन करवाए हैं उसी स्कूल में आपका एग्जाम भी होगा और साथ-साथ इस स्कूल के हेड मास्टर के द्वारा आपका रिजल्ट भी जारी किया जाएगा |

 

10th monthly exam October 2024 Social Science Admit Card

इस परीक्षा के लिए बिहार बोर्ड की तरफ से कोई भी ऑफिशियल एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाता है, क्योंकि यह परीक्षा आपके स्कूली स्तर पर होती है | इसलिए इसका एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाता है, साथ ही इसका आयोजन स्कूली स्तर पर एकमात्र जांच करने के लिए किया जाता है |

 

10th monthly exam October 2024 Social Science प्रश्न कहाँ से आएगा?

इस परीक्षा का आयोजन इसलिए किया जाता है क्योंकि इसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों की जांच करने के लिए किया जाता है इसलिए इस परीक्षा के अंतर्गत आपके विद्यालय में अक्टूबर तक पढ़ाई गई हिन्दी के सभी चैप्टर में से प्रश्न आएगा | यानी कि 10th monthly exam October 2024 Social Science तक आपको जितनी भी विषय में जितना चैप्टर पढ़ाया गया है उन सभी चेप्टर में से आपको कुछ ना कुछ प्रश्न आने वाला है |

 

10th monthly exam October 2024 Social Science कॉपी की जांच कहाँ होगी?

इस मासिक परीक्षा का कॉपी का मूल्यांकन आपके स्कूली स्तर पर होगी क्योंकि इसका रिजल्ट आपको इस महीने के लास्ट तक आपकी हेड मास्टर के द्वारा दिया जाएगा चुकी इस एग्जाम का मुख्य उद्देश्य रहता है कि आप सभी अपने अंदर कितना नॉलेज रख पा रहे हैं | इसलिए यह एग्जाम सभी माह के अंत में 21 या 24 या 25 तारीख को ही लिया जाता है |  

 

10th monthly exam October 2024 Social Science इस परीक्षा मे फेल होने पर क्या होगा?

यह मासिक परीक्षा विद्यालय के स्तर पर आयोजित की जाने वाली एकमात्र मासिक जांच परीक्षा है इसलिए इस परीक्षा में किसी भी शिक्षक द्वारा आपको फेल नहीं किया जाएगा हालांकि इस परीक्षा में भाग लेना अनिवार्य है और इसका अंक एनुअल एग्जाम 2025 में नहीं जोड़ा जाएगा |

 

BSEB 10th monthly exam October 2024 Social Science Objective Answer Key –

Q.N. ANS Q.N. ANS
1. C 16. A
2. C 17. B
3. A 18. C
4. B 19. D
5. B 20. A
6. C 21. D
7. C 22. D
8. B 23. C
9. D 24. A
10. B 25. C
11. D 26. A
12. A 27. B
13. A 28. B
14. A 29. D
15. A 30. D

BSEB 10th monthly exam October 2024 Social Science Subjective Answer Key –

यदि आप ऑब्जेक्टिव प्रश्न के साथ-साथ सब्जेक्टिव प्रश्न का भी उत्तर प्राप्त करना चाहते हैं तो आप सभी के लिए सब्जेक्टिव प्रश्न का उत्तर पीडीएफ फॉर्म में दिया गया है आप इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं |

लघु उत्तरीय प्रश्न / Short Answer Type Questions
प्रश्न संख्या 1 से 10 तक लघु उत्तरीय हैं। किन्हीं 5 प्रश्नों के उत्तर दें।

 

इतिहास / History

 

1. भूमंडलीकरण से आप क्या समझते हैं ?

उत्तर- अंतर्राष्ट्रीय व्यापार, निवेश तथा सूचना प्रौद्योगिकी के माध्यम से विश्व के विभिन्न देशों के बीच सामाजिक, सांस्कृतिक व आर्थिक अंतर्क्रिया व एकीकरण की प्रक्रिया को भूमंडलीकरण कहते हैं।

राजनीति विज्ञान / Political Science

 

3. दल-बदल कानून किन पर लागू होता है ?

उत्तर- दल-बदल कानून सांसदों एवं विधायकों पर लागू होता है |

अर्थशास्त्र / Economies

 

5. विदेशी निवेश से आप क्या समझते हैं?

उत्तर- विदेशी निवेश का मतलब है, किसी देश की कंपनी या व्यक्ति द्वारा दूसरे देश में निवेश करना | विदेशी निवेश में, निवेश करने वाली कंपनी को उस कंपनी पर सीधा नियंत्रण होता है जिसमें निवेश किया जाता है

भूगोल / Geography

 

8. बिहार में दो तापीय विद्युत परियोजना का उल्लेख करें।

उत्तर- बिहार में दो तापीय विद्युत परियोजना- कहलगांव तापीय विद्युत परियोजना ,बरौनी थर्मल पावर स्टेशन |

आपदा प्रबंधन / Disaster Management

 

9. भूकम्प के प्रभावों को कम करने वाले दो उपायों को लिखें।

उत्तर- मकान, दफ्तर या किसी भी इमारत में अगर आप मौजूद हैं तो वहां से बाहर निकलकर खुले में आ जाएं. खुले मैदान की ओर भागें. किसी बिल्डिंग के आसपास न खड़े हों. अगर आप ऐसी बिल्डिंग में हैं, जहां लिफ्ट हो तो लिफ्ट का इस्तेमाल कतई न करें.

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न / Long Answer Type Questions
प्रश्न संख्या 11 से 18 तक दीर्घ उत्तरीय हैं। किन्हीं 4 प्रश्नों के उत्तर दें।

 

इतिहास / History

 

11. विश्व बाजार के लाभ और हानि का वर्णन करें |

उत्तर- विश्व बाजार (world market) के लाभ-हानि निम्नलिखित हैं-

विश्व बाजार के लाभ (advantages of world market)-

  • यह सभी वर्गों के हितों की सुरक्षा (protection) करता है।
  • इससे व्यापार (business) और उद्योग (industry) को तीव्र गति मिलती है।
  • इससे बैंकिंग और बीमा व्यवस्था का उदय हुआ।
  • उपनिवेशों में औद्योगिकीकरण (industrialization) और आधुनिकीकरण इसकी ही देेन है। 
  • कृषि क्षेत्र (agricultural sector) में परिवर्तन आया।
  • शहरीकरण (urbanization) और जनसंख्या में वृद्धि हुई।

विश्व बाजार की हानियाँ (losses of world market)

  • उग्र राष्ट्रवाद (radical nationalism) का विकास हुआ।
  • एशिया और अफ्रीका में उपनिवेशवाद और साम्राज्यवाद (imperialism) का युग आरंभ हुआ।
  • गरीबी, अकाल और भुखमरी बढ़ गई।

राजनीति विज्ञान / Political Science

 

13. भारतीय लोकतंत्र कितना सफल है ? वर्णन करें।

उत्तर- पिछले 71 सालों में देश ने प्रगति की है, काफी विकास किया है। देशवासियों का जीवन-स्तर पहले से बेहतर हुआ है। सभी धर्मों, जातियों और वर्गों के लोग एक ही समाज में एक साथ रहते हैं। कृषि, औद्योगिक विकास, शिक्षा, चिकित्सा, अंतरिक्ष विज्ञान जैसे कई क्षेत्रों में भारत ने कामयाबी हासिल की है। अर्थव्यवस्था के मामले में हम दुनिया की छठी बड़ी शक्ति हैं। आज हमारे पास विदेशी मुद्रा का विशाल भंडार है। लेकिन किसी लोकतंत्र की सफलता को आँकने के लिये ये पर्याप्त नहीं हैं।

इसमें कोई शक नहीं कि देश का विकास तो हुआ है, लेकिन देखना यह होगा कि विकास किन वर्गों का हुआ। सामाजिक समरसता के धरातल पर विकास का यह दावा कितना सटीक बैठता है। दरअसल, किसी लोकतंत्र की सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि सरकार ने गरीबी, निरक्षरता, सांप्रदायिकता, लैंगिक भेदभाव और जातिवाद को किस हद तक समाप्त किया है। लोगों की सामाजिक और आर्थिक स्थिति क्या है और सामाजिक तथा आर्थिक असमानता को कम करने के क्या-क्या प्रयास हुए हैं।

अर्थशास्त्र / Economics

 

15. वैश्वीकरण का बिहार पर पड़े प्रभावों का वर्णन करें |

उत्तर- वैश्वीकरण के कारण बिहार का आर्थिक परिवेश भी बदलता जा रहा है। यह वैश्वीकरण की ही देन है कि सरकार एवं नागरिकों द्वारा राज्य में आधारित संरचना का विकास हो रहा है, जिससे राज्य की प्रगति तीव्र हो सके। बिहार में बहुराष्ट्रीय कंपनियाँ, भारतीय कंपनियों के साथ मिलकर संयुक्त कंपनी के रूप में बाजार में उतर रही है। बिहार में वैश्विकरण के सकारात्मक प्रभाव का असर है कि ग्लोबलाइजेशन ने अंतरराज्यीय व्यपार के लिये राजकीय सीमाओं को खोल दिया है वैश्विक प्रतिस्पर्धा को बढ़ाया है | इससे मानव विकास की अपार संभावनाये उभर कर सामने आए है। वैश्विकरण कि प्रक्रिया से उत्पादन के लागत में कमी होती है ।

भूगोल / Geography

 

17. बिहार में कृषि की समस्याओं का वर्णन करें ।

उत्तर- बिहार की कृषि के लिए प्रमुख चुनौतियाँ कम कृषि उत्पादकता: बिहार की कृषि उत्पादकता राष्ट्रीय औसत से कम है। यह सिंचाई सुविधाओं की कमी, मिट्टी की कम उर्वरता, आधुनिक इनपुट का अपर्याप्त उपयोग और ऋण की सीमित पहुंच जैसे कई कारकों के संयोजन के कारण है। बिहार की अर्थव्यवस्था का कृषि रीढ़ है। कृषि के विकास पर ही बिहार राज्य का विकास निर्भर करता है। फिर भी दुख की बात यह है कि बिहार के कृषि श्रमिकों का पलायन की गति तेजी से बढ़ रहा है। इसके कई कारण हैं जैसे-अत्यधिक जनसंख्या,उचित पारिश्रमिक का नहीं मिलना, गरीबी, असंगठित क्षेत्र इत्यादि।

10th monthly exam October 2024 Social Science Important Links 

Home Page  Click Here 
Join Telegram  Click Here 
Join Whatsapp  Click Here 
Class 10Th Routine  Click Here 
10Th October Exam Hindi Question Answer Click Here
10Th October Exam Sanskrit Question Answer Click Here
10Th October Exam Science Question Answer Click Here
10Th October Exam Social Science Question Answer Click Here
10Th October Exam Math Question Answer Click Here
10Th October Exam English Question Answer Click Here
Share This Post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top